सिरसा (सतीश बंसल) : घग्गर नदी के जलस्तर में पहले के मुकाबले आंशिक कमी आई है, लेकिन सिंचाई विभाग की 24 टीमें लगातार 24 घंटें निगरानी में जुटी हैं। जिला प्रशासन द्वारा भी सतर्कता व सजगता से कार्य किया जा रहा है। घग्गर के जलस्तर व तटबंधों की सुरक्षा को लेकर जहां भी आवश्यकता की संभावना हो, वहां पर संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उपायुक्त शांतनु शर्मा घग्गर नदी व ड्रेन, नहरों की स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। सिंचाई विभाग की टीमों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी भी लगातार निरीक्षण कर व्यवस्था और पुख्ता कर रहे हैं। जिला में घग्गर के मुख्य तटबंध सुरक्षित हैं और जलस्तर व तटबंधों की लगातार निगरानी की जा रही है। आमजन को यदि कहीं तटबंध टूटने या पानी के रिसाव की आशंका हो तो तुरंत संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर तुरंत सूचना दें। एसडीओ रघुवीर शर्मा ने बताया कि जिला में घग्गर के मुख्य तटबंध सुरक्षित हैं। सभी 24 टीमें मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही हैं। घग्गर का जलस्तर पहले के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है। बुधवार सुबह 12 बजे तक सरदूलगढ़ प्वाइंट पर लगभग 35620 क्यूसिक, वहीं ओटू वीयर डाउन स्ट्रीम में 25750 क्यूसिक पानी चल रहा है। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है, टीमें लगातार निगरानी में लगी है और ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग है। घग्गर नदी के तटबंधों के अलावा जिला में स्थित ड्रेन, खरीफ चैनल, नहरों आदि का भी अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं।