सिटी रिपोर्टर
खरड़ : यूको बैंक खरड़ की ब्रांच मैनेजर सविता दत्ता ने अपने बैंक के एक ग्राहक के बैंक में गिरे हुये गहने वापिस करके ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दविंदर कुमार वर्मा निवासी खरड़ ने बताया कि गत दिवस वह यूको बैंक में अपना गोल्ड रखने के लिये गया था और इसी दौरान बैग से कुछ गोल्ड बैंक में ही गिर गया था। बैंक मैनेजर ने ईमानदारी दिखाते हुये इस सबंधी उनके पूछताछ करके उनके गहने वापिस कर दिये जिनकी कीमत लगभग सवा दो लाख रूपये थी। दविंदर कुमार वर्मा ने आज बैंक में पहुंच कर मैनेजर सविता दत्ता की ईमानदारी पर उन्हें मिठाई भेंट की और बैंक के समूह स्टाफ का धन्यवाद किया। उन्होनें कहा कि आज के समय में जहां ठगी और रिश्वतखोरी का बोलबाला है, वहीं ऐसे ईमानदार अफसरों की ईमानदारी समाज के लिये एक मिसाल पैदा करती है।