कोलकाता युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में बिहार के लिए ओपनिंग करते हुए वैभव ने सिर्फ 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन की दमदार पारी खेली। इसके पारी की बदौलत उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वैभव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। बिहार और महाराष्ट्र के बीच मुकाबले में वैभव ने अपनी विस्फोटक पारी में सात चौके और सात गगनचुंबी छक्के लगाए।
उन्होंने 177 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी टीम को 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 176 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। वैभव सूर्यवंशी ने सबसे कम उम्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाने के मामले में विजय जोल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2013 में 18 साल और 118 दिन की उम्र में शतक बनाया था। वैभव ने ये कारनामा सिर्फ 14 साल और 250 दिन में करके दिखाया है। 14 वर्षीय वैभव ने 16 पारियों में टी20 में तीन शतक लगाए हैं। मैच की बात करेें तो वैभव सूर्यवंशी की 61 गेंद में नाबाद 108 रन की पारी के बावजूद बिहार को ग्रुप बी मैच में महाराष्ट, के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।