कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे हैं। यहां पहुंचने पर उन्हें बीजेपी कार्यकर्ताओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और उनके समर्थक राहुल गांधी के काफिले के रास्ते में धरने पर बैठ गए। विरोध प्रदर्शन के दौरान "राहुल वापस जाओ" के नारे भी लगाए गए।
बीजेपी ने की राहुल गांधी से माफ़ी की मांग
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनसे माफ़ी की मांग की। प्रदर्शनकारी राहुल के काफिले को आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे। जब पुलिस ने दिनेश सिंह और अन्य प्रदर्शनकारियों को रास्ते से हटाने की कोशिश की, तो पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
राहुल गांधी आज सुबह दिल्ली से लखनऊ होते हुए रायबरेली पहुंचे थे। उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करना और कई स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है।
क्या है पूरा मामला?
यह विरोध प्रदर्शन राहुल गांधी के उस बयान के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। बीजेपी कार्यकर्ता इसी टिप्पणी को लेकर उनसे माफ़ी की मांग कर रहे थे। यह घटना से साफ होता है कि लोकसभा चुनाव के बाद भी राजनीतिक तनाव कम नहीं हुआ है और दोनों पार्टियों के बीच तीखी बयानबाजी जारी है।