कर्नल कुरैशी सिग्नल कोर में सर्विस देती हैं, जो आर्मी कम्युनिकेशन में एक्सपर्टीज रखती हैं। साल 2006 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में महिलाओं और बच्चों को हिंसा से बचाने को लेकर एक सैन्य टीचर के तौर पर काम किया है। ऑपरेशन पराक्रम के दौरान 2001-2002 में पंजाब सीमा पर तैनात होने पर उन्हें उनकी समर्पित सेवा के लिए जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ राहत अभियान के दौरान कम्युनिकेशन के जरिए उनके असाधारण काम के लिए उन्हें सिग्नल ऑफिसर-इन-चीफ से प्रशस्ति पत्र मिली। कर्नल सोफिया 2016 में मल्टीनेशनल सैन्य अभ्यास लीड करने वाली इकलौती अफसर हैं।
मुश्किल इलाकों में फ्लाइंग की एक्सपर्ट हैं विंग कमांडर व्योमिका
विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में हेलिकॉप्टर पायलट हैं। वह चुनौतीपूर्ण इलाकों में चेतक और चीता जैसे स्पेशलाइजड हेलिकॉप्टर ऑपरेट करती हैं। विंग कमांडर व्योमिका के पास 2,500 घंटों से ज्यादा का फ्लाइट आवर्स एक्सपीरियंस है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर सहित मुश्किल पहाड़ी इलाकों में चेतक और चीता जैसे हेलिकॉप्टरों को ऑपरेट किया है। नवंबर, 2020 में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में एक महत्त्वपूर्ण बचाव अभियान को लीड किया। 2021 में उन्होंने 21,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित माउंट मणिरंग पर एक त्रि-सेवा महिला पर्वतारोहण अभियान में भी भाग लिया।