चंडीगढ़: 4 जनवरी 2026, रविवार को सेक्टर 41 ए स्थित श्री दुर्गा मंदिर में नया साल “बाबा जी दे नाल” समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे से होगी और इस अवसर पर बाबा जी की इच्छानुसार विशेष भंडारा (हिमाचली धाम) का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में हिमाचल महासभा, पंजीकृत चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री पृथ्वी सिंह प्रजापति जी और उनकी कार्यकारिणी टीम के साथ-साथ महिला मंडली को भी आमंत्रित किया गया है। सभी कार्यकारिणी सदस्य अपने परिवार के साथ इस समारोह में उपस्थित होकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और प्रसाद ग्रहण करेंगे।विशेष सहयोग: श्री दुर्गा मंदिर की समस्त कार्यकारिणी एवं महिला मंडली।
अनुरोध: सभी भक्तजन और स्थानीय नागरिकों से सादर अनुरोध है कि वे इस पवित्र अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।