शिमला हिमाचल के कुल चार स्थानों पर पाकिस्तान मिसाइल का मलबा रिकवर होने की सूचना मिली है। इसमें से डमटाल में गिरी मिसाइल या रॉकेट से नुकसान भी हुआ। पाकिस्तान ने शनिवार को पठानकोट बॉर्डर से सटे हिमाचल प्रदेश के डमटाल में दिन में ही तीन बार रॉकेट दागे। हालांकि सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने दोनों ही बार हवा में ही पाकिस्तान के रॉकेट को नष्ट कर दिया। इस पूरी घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हिमाचल का इंदौरा क्षेत्र पंजाब के पठानकोट के साथ लगता है और यह दोनों धमाके पठानकोट से कुछ दूरी पर स्थित हिमाचल के डमटाल में हुए हैं। डमटाल क्षेत्र के तहत माजरा गांव में जो पठानकोट एयरबेस के साथ लगता गांव है, वहां पर सुबह करीब पांच बजे भारतीय सेना ने एक ड्रोन को भी मार गिराया है, जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डमटाल कल्याण सिंह, पंजाब पुलिस तथा अर्ध सैनिक बल मौके पर पहुंचे।
ड्रोन के अवशेषों को टीम अपने अपने साथ ले गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी के बेहड़ भटेड़, कांगड़ा के नुरपुर और ज्वाली में भी पाकिस्तान की ओर से की गई हमले की कोशिश को भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया। शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे चिंतपूर्णी के बेहड़ भटेड़ गांव में रॉकेट का एक निष्क्रिय हिस्सा गिरा। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। धमाके की आवाज सुन कर लोग घरों से बाहर निकले। जंगल में हल्की आग लगी थी। धमाके से आसपास के घर भी हिल गए। सुबह 50 किलो वजनी गोला खेतों में पड़ा मिला। गौर हो कि चिंतपूर्णी में माता का शक्तिपीठ भी है, जिस जगह रॉकेट का हिस्सा गिरा है, वह मंदिर से करीब दस किलोमीटर दूरी पर है।