चंडीगढ़: भारत और पाकिस्तान में जारी तनातनी के बीच चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह फिर एयर रेड वार्निंग सायरन बजने शुरू हो गए हैं। वायुसेना स्टेशन से संभावित ड्रोन हमले की हवाई चेतावनी मिली है। इस संबंधी चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर नीतीश कुमार यादव ने सभी को घर के अंदर रहने और बालकनी से दूर रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है यहां के लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है उन्होंने सभी को हथियात बताने की भी सलाह दी। जैसे ही चंडीगढ़ में चेतावनी सायरन बजे तो सेक्टर 17, 22 और 35 की मार्केट बंद हो गई और लोग अपने-अपने घरों और सुरक्षित टिकानों पर जाते नजर आए ।
उधर सुरक्षा मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने चंडीगढ़ के सेक्टर-31 थाने के अंतर्गत एक और चौकी बना दी है। यह चौकी एयरपोर्ट के पास बहलाना में बनाई गई है। इसमें औद्योगिक क्षेत्र थाने से सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार को चौकी इंचार्ज लगाया गया है। इसके अलावा दो एएसआई और 15 सिपाहियों को बहलाना चौकी में तैनात किया गया है। इसमें सेक्टर-17 थाने से एएसआई सुरजीत सिंह, जिला सेल से एएसआई (एलआर) अवतार सिंह, सेक्टर -17 थाने से सिपाही सुरिंदर पाल, सेक्टर- 3 थाने से संजीव कुमार, सेक्टर- 39 थाने से अमित कुमार, इंडस्ट्रियल एरिया थाने से मस्कान, मिनाक्सी और राजीव, सेक्टर-36 थाने से सिपाही संदीप कुमार, सेक्टर-31 थाने से लविश, हल्लोमाजरा चौकी से अनिल, सेक्टर 34 थाने से मनीश, प्रिती और संजय, सेक्टर 43 बस स्टैंड चौकी से कमलजीत कौर, बापूधाम चौकी से रितू बाला, मौलीजागरां थाने से हरभजन कौर को लगाया गया है। पंजाब में देर रात हमले की कोशिशों के बाद मान सरकार एक्शन मोड में आ गई है। आज मंत्री इमरजेंसी सर्विस को रिव्यू करेंगे। मंत्री अस्पताल, फायर स्टेशन, राशन की उपलब्धता और इमरजेंसी सर्विस का निरीक्षण करेंगे। कैबिनेट मंत्री बॉर्डर से लगे जिलों में पहुंचेंगे। कैबिनेट मीटिंग के तुरंत बाद 10 मंत्री बॉर्डर क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे। मंत्री लालचंद कटारूचक्क और डॉ. रवजोत सिंह गुरदासपुर जाएंगे। मंत्री कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत अमृतसर में और मंत्री लालजीत भुल्लर और हरभजन सिंह ईटीओ तरनतारन पहुंचेंगे। मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और हरदीप मुंडियां फिरोजपुर देखेंगे। फाजिल्का की व्यवस्था मंत्री डॉ. बलजीत कौर और तरुणप्रीत सोंध देखेंगे।
अगले 2 दिन छुट्टी
मौजूदा हालातो के दौरान चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के सभी शिक्षण संस्थानों में अगले दो दिन के लिए छुट्टी का ऐलान कर रखा है। चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों के बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। पाकिस्तान के साथ मौजूदा जंगी हालातो को लेकर उनके अभिभाविको की भी चिंता बढ़ा दी है। सभी अभिभाविक अपने-अपने बच्चों को घर बुलाने के लिए चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं और बच्चे भी अपने पीजी और हॉस्टल छोड़ किसी तरह से अपने-अपने घर रवाना हो रहे हैं। दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप चंडीगढ़ ट्राई सिटी में रह रहे हिमाचल प्रदेश के सभी बच्चों के लिए सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता है और किसी भी इमरजेंसी के लिए उनके चंडीगढ़ स्थित ब्यूरो प्रभारी मुकेश संगर से मोबाइल नंबर 9417003927 पर संपर्क किया जा सकता है। चंडीगढ़ ट्राई सिटी में रह रहे हिमाचली बच्चों और उनके अभिभावकों को डरने की जरूरत नहीं है।