चंडीगढ़: भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद पंजाब में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसी के तहत मोहाली स्थित शहीद भगत सिंह हवाई अड्डे को भी बंद कर दिया गया है। हवाई अड्डे पर दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। सूचना के आधार पर सभी हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी यात्री को हवाई अड्डे में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।
उधर इंडिगो सहित अन्य एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सभी यात्री एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले एयरलाइन से संपर्क करके अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि करें। बता दें भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में आतंकी ठिकानों पर बड़ा मिसाइल हमला किया है।