संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सदस्यों ने पाकिस्तान से कड़े सवाल किए हैं। जी हां, सोमवार दोपहर को एक बंद कमरे में बुलाई गई गोपनीय बैठक के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर 15 देशों की सुरक्षा परिषद ने विचार-विमर्श किया। ज्ञात हो, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है।
पाकिस्तान से पूछा- क्या इस आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा के शामिल होने की संभावना है ?
इसी मुद्दे को लेकर पाकिस्तान द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद “बंद कमरे में यह बैठक बुलाई गई थी। इसलिए ‘विचार-विमर्श’ के बाद संयुक्त राष्ट्र निकाय द्वारा कोई बयान भी प्रकाशित नहीं किया गया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने अपने अनौपचारिक बंद कमरे में आयोजित सत्र में पाकिस्तान से कड़े सवाल किए। यही नहीं, यूएनएससी सदस्यों ने पाकिस्तानी पक्ष द्वारा लगाए गए “झूठे झंडे” की कहानी को स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया और पूछा कि क्या पाकिस्तान के साथ गहरे संबंध रखने वाले प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का इस आतंकी हमले में शामिल होने की संभावना है। इस दौरान पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की व्यापक निंदा की गई और जवाबदेही की आवश्यकता को मान्यता दी गई।
पर्यटकों को उनके धार्मिक विश्वास के आधार पर निशाना बनाए जाने का भी उठा मुद्दा
वहीं कुछ सदस्यों ने खासतौर से पर्यटकों को उनके धार्मिक विश्वास के आधार पर निशाना बनाने का मुद्दा उठाया। कई सदस्यों ने चिंता व्यक्त की कि पाकिस्तान के मिसाइल परीक्षण और परमाणु वाली बयानबाजी तनाव बढ़ाने वाले कारक थे। उधर, पाकिस्तान ने सोमवार को चल रहे “एक्सेसाइज इंडस” के हिस्से के रूप में 120 किलोमीटर की रेंज वाली फतह सीरीज की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का प्रशिक्षण प्रक्षेपण भी किया।
इस सिचुएशन का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने के पाकिस्तान के प्रयास विफल
इस स्थिति का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने के पाकिस्तान के प्रयास भी विफल रहे। यूएनएससी की ओर से पाकिस्तान को भारत के साथ द्विपक्षीय रूप से मुद्दों को सुलझाने की सलाह दी गई। इस बीच, डॉन न्यूज ने खबर दी है कि मारला हेडवर्क्स में दर्ज चिनाब में पानी का प्रवाह रविवार को 35,000 क्यूसेक से घटकर सोमवार सुबह लगभग 3,100 क्यूसेक हो गया। चिनाब पाकिस्तान की सिंचाई प्रणाली के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यूसीसी और बीआरबी नहरों सहित इसकी नहरें पंजाब में कृषि भूमि के एक बड़े हिस्से की सिंचाई करती हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था और पानी की कमी को उसी का संभावित नतीजा माना जा रहा है।
जर्मन विमानन समूह की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पाकिस्तान को एक और झटका तब लगा जब लुफ्थांसा एयरलाइंस ने सोमवार को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के माध्यम से परिचालन निलंबित कर दिया। इससे पहले, नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान में पंजीकृत सभी विमानों और पाकिस्तानी एयरलाइंस द्वारा संचालित विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया भारत ने 30 अप्रैल से 23 मई (अनुमानित अवधि) तक सैन्य उड़ानों सहित सभी पाकिस्तानी-पंजीकृत, संचालित, या पट्टे पर लिए गए विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की पुष्टि करते हुए एयरमेन (एनओटीएएम) को नोटिस जारी किया।