नई दिल्ली: मंगलवार देर रात पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारतीय एयस्ट्राइक में लगभग 90 आतंकवादी मारे गए हैं। आतंक के खिलाफ भारत की तीनों सेनाओं के संयुक्त ऑपरेशन में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिसमें पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया गया है। देर रात डेढ़ बजे किए गए इस हमले को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है। ये तीनों सेनाओं का ज्वाइंट ऑपरेशन था। भारत की पराक्रमी सेनाओं ने पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को टारगेट किया है।
उधर, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले को कायराना बताया है। पाकिस्तान ने बुधवार सुबह दावा किया कि भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने हवाई क्षेत्र से ही हथियारों का इस्तेमाल नागरिक आबादी को निशाना बनाने के लिए किया। पाकिस्तान सरकार ने एक बयान में आरोप लगाया गया कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के पंजाब में मुरीदके और बहवलपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कोटली और मुजफ्फराबाद में नियंत्रण रेखा के पार के इलाकों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने कहा कि भारतीय कार्रवाई से वाणिज्यिक हवाई यातायात को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। बयान में कहा गया है, पाकिस्तान अपने हिसाब से समय और स्थान पर उचित तरीके से जवाब देने का मादा रखता है।
ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले का जवाब, सेना पर गर्व: शाह
नयी दिल्ली, 07 मई (वार्ता) गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के सटीक जवाब के लिए अपने सैन्य बलों की कार्रवाई को गौरवान्वित करने वाला बताते हुए बुधवार को कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए भारत दृढ़रूप से प्रतिबद्ध है। श्री शाह ने ट्वीट किया कि हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का भारत का जवाब है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। श्री शाह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के नौ जगहों पर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई का समर्थन करते हुए सैन्य बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रशंसा की और सेना पर गर्व किया है।