जालंधर : जालंधर के चर्चित भ्रष्टाचार मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए हलका जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा और तीन अन्य आरोपियों को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। अदालत ने सभी की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है।
कोर्ट में हुई पेशी, 20 अगस्त अगली तारीख
शुक्रवार को एडिशनल सेशन जज जसविंदर सिंह की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई। विधायक रमन अरोड़ा, नगर निगम की इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर, एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और अरोड़ा के करीबी महेश मखीजा को अदालत में पेश किया गया।
विधायक रमन अरोड़ा को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया, जबकि बाकी तीनों आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से (फिजिकली) अदालत लाया गया। सुनवाई के बाद, अदालत ने सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। इसी दौरान, अदालत ने निगम इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर को मामले में आरोप पत्र (Charge Sheet) की एक कॉपी भी सौंपी।