IPL 2025: IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। इस सीजन में जहां वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य और आयुष म्हात्रे जैसे युवा बल्लेबाजों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने न सिर्फ अपने खराब प्रदर्शन क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया है बल्कि अपनी फ्रेंचाइजी को भी करोड़ों रुपए की चपत लगाई है। तो चलिए आज हम आपको उन खिलाड़ियों को नाम बताते हैं जिन्होंने कोरोड़ों रुपए लेने के बाद भी अपने खराब प्रदर्शन से न केवल क्रिकेट फैन्स को निराश किया बल्कि अपनी फ्रेंचाइजी के भी करोड़ों रुपए डुबो दिए।
1. ऋषभ पंत
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का। बता दें कि पंत को उनकी फ्रेंचाइजी ने IPL इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर (27 करोड़) में अपनी टीम में शामिल किया है। लेकिन पंत ने इस सीजन न केवल खराब कप्तानी और विकेट कीपिंग की है बल्कि बल्ले से भी निराश किया है। पंत ने इस सीजन अब तक खेली गई 11 पारियों में महज 128 रन ही बनाए हैं, उनका औसत 12.8 और स्ट्राइक रेट सिर्फ 99.22 रहा है।
2. वेंकटेश अय्यर
वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है KKR के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज वेंकटेश आय्यर का। अय्यर को KKR ने 23.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा था, लेकिन अय्यर ने इस सीजन में फ्लॉफ होकर इस सारी रकम को डुबो दिया। अय्यर अभी तक खेले गए 11 मैचों में सिर्फ 142 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनका औसत 20.29 का रहा है।
3. ईशान किशन
तीसरे नंबर पर आते हैं ईशान किशन। ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा था, लेकिन वह भी फ्लॉफ साबित हुए। हालांकि किशन की शुरूआत काफी जोरदार हुई थी और उन्होंने टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया था। सभी को उम्मीद थी कि वह आगे भी जोरदार प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया में अपनी वापसी का दरवाजा खटखटाएंगे। लेकिन एक मैच को छोड़कर वह लगातार फ्लॉफ साबित हुए हैं। किशन ने अब तक इस सीज 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.50 की औसत से महज 196 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है जो उन्होंने अपने पहले ही मैच में लगाया था।
4. मोहम्मद शमी (सनराइजर्स हैदराबाद)
10 करोड़ की कीमत चुकाने के बाद शमी से शानदार गेंदबाजी की उम्मीद थी। लेकिन 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट और 11 से ऊपर की इकॉनमी रेट ने सबको चौंका दिया। घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल में उनका असर नहीं दिखा। नतीजा ये रहा कि एसआरएच भी संघर्ष करती रही।
5. पैट कमिंस (सनराइजर्स हैदराबाद)
18 करोड़ में खरीदे गए कमिंस इस बार टीम के कप्तान थे। हालांकि उन्होंने टीम को एक हद तक संभाला भी, लेकिन खुद का प्रदर्शन 10 मैचों में सिर्फ 10 विकेट तक ही सीमित रहा। उनकी गेंदबाजी में धार की कमी साफ दिखाई दी। कीमत और नाम बड़े थे, लेकिन योगदान अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा।
6. राशिद खान (गुजरात टाइटंस)
18 करोड़ में गुजरात ने राशिद को रिटेन किया लेकिन इस बार ये जादूगर स्पिनर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। 10 मैचों में सिर्फ 7 विकेट और 9 की इकॉनमी रेट ने साबित किया कि बल्लेबाज़ अब उन्हें पढ़ने लगे हैं। उनकी गेंदों पर अब आसानी से रन बन रहे हैं, और विकेट कम आते जा रहे हैं।