संगरूर (पंजाब) : पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए उसकी अपनी ही एक नीति अब मुश्किल का सबब बनती जा रही है। सरकार की विवादित लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में संगरूर जिले में पार्टी के दो और नेताओं ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। किन नेताओं ने दिया इस्तीफा?
पार्टी छोड़ने वाले नेताओं में शामिल हैं:
1. हरविंदर सिंह हैरी (जिला यूथ जॉइंट सेक्रेटरी)
2. गुरप्रीत सिंह गुरी (वरिष्ठ नेता)
इन दोनों नेताओं का यह कदम सीधे तौर पर सरकार की लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ एक विरोध के रूप में देखा जा रहा है।
क्यों हो रहा है इस नीति का विरोध?
यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस नीति को लेकर पार्टी के भीतर से विरोध के स्वर उठे हैं। इससे पहले भी कई नेता और कार्यकर्ता इस पॉलिसी को लेकर अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर कर चुके हैं। इस्तीफों का यह सिलसिला पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि यह दर्शाता है कि जमीन पर इस नीति को लेकर पार्टी के अपने ही नेताओं में गहरा असंतोष है।