शिमला; समग्र शिक्षा के तहत ब्लॉक स्तर पर नियुक्ति के लिए बीआरसीसी के लिए इंटरव्यू और स्किल असेसमेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 26 मई से तीन जून तक यह साक्षात्कार होंगे। समग्र शिक्षा कार्यालय में ही यह साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसमें अभ्यर्थी को अपने सभी दस्तावेज के साथ पहुंचना होगा। इसमें मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट, ग्रेजुएशन और संबंधित संस्थान में पढ़ाने का अनुभव के दस्तावेज के साथ साक्षात्कार में शामिल होना होगा। हिमाचल के शिक्षा विभाग में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर को-ऑर्डिनेटर के कुल 282 पद भरे जाने हैं।
चयन के मापदंड भी नए सिरे से तय किए गए हैं। वर्तमान में इन पदों का अतिरिक्त कार्यभार ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर को दिया गया है। बीआरसीसी के 50 प्रतिशत पद जेबीटी में से भरे जाएंगे, जबकि 25 प्रतिशत पद टीजीटी और 25 प्रतिशत पद लेक्चरर में से भरे जाएंगे। समग्र शिक्षा के तहत प्रत्येक शिक्षा ब्लॉक में 2-2 बीआरसीसी लगाए जाएंगे। एक बीआरसी जेबीटी से, जबकि दूसरा पीजीटी या लेक्चरर से भरा जाएगा।