श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की चार में से तीन सीटें जीत लीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक सीट जीतने में कामयाब रही। यह चुनाव कड़े राजनीतिक दांव-पेंच से भरा रहा। अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हुए। यह पहली बार है जब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से संसद के ऊपरी सदन के सदस्य चुने गए हैं।
इससे पहले दिन में श्रीनगर स्थित विधानसभा परिसर में मतदान हुआ, जहां विधायकों ने तीन मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। NC के चौधरी मुहम्मद रमजान, सज्जाद किचलू और गुरविंदर सिंह ओबेरॉय विजयी हुए, जबकि भाजपा के सत शर्मा ने चौथी सीट जीती। अंतिम सीट के लिए मुकाबला मतगणना के अंतिम दौर तक अनिश्चित बना रहा, दोनों ही दलों ने अपनी संख्या पर विश्वास जताया।
कांग्रेस, पीडीपी, माकपा और कई निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से नेशनल कॉन्फ्रेंस को तीन निर्वाचन क्षेत्रों में आरामदायक बहुमत मिला, जबकि भाजपा अपने गुट के भीतर अनुशासित मतदान के जरिए एक सीट पर अपना कब्जा बनाए रखने में कामयाब रही। दोनों पक्षों के पार्टी नेताओं ने इस परिणाम को विधानसभा में अपनी-अपनी मजबूत स्थिति का परिचायक बताया।
अब घोषित परिणामों के साथ, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा में अपना प्रभुत्व मजबूत कर लिया है, जबकि भाजपा ने एक सीट के साथ अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति बनाए रखी है।