नई दिल्ली: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर पर मध्यस्थता की इच्छा जताई है, लेकिन भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि कश्मीर पर किसी तीसरे देश की मध्यस्थता मंजूर नहीं। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, भारत ने पूरी दुनिया को बता दिया है कि कश्मीर का मसला सिर्फ इसी आधार पर अटका हुआ है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की वापसी होनी चाहिए। यह मसला द्विपक्षीय है।
हम पाक से सिर्फ पीओके की वापसी पर बात करेंगे। किसी तीसरे देश का हस्तक्षेप हमें नामंजूर है।