इंदौर से दुखद खबर सामने आई है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास सहयोगी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवेश अग्रवाल का निधन हो गया। एक भयंकर आगजनी की घटना में प्रवेश अग्रवाल के घर में लगी आग ने पूरे परिवार को घेर लिया। इस हादसे में प्रवेश अग्रवाल दम घुटने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनके साथ उनकी दो बेटियां, 14 वर्षीय सौम्या और 12 वर्षीय मायरा भी अस्पताल में इलाजाधीन हैं।
हादसे का पूरा घटनाक्रम
इंदौर में प्रवेश अग्रवाल के घर में अचानक आग लग गई, जिससे पूरा परिवार फंसा हुआ था। आग की चपेट में आने के कारण तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने प्रयास के बावजूद प्रवेश अग्रवाल को बचा नहीं पाए। उनका परिवार इस संकट की घड़ी से जूझ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है और फायर ब्रिगेड आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कमलनाथ के करीबी
प्रवेश अग्रवाल न सिर्फ एक प्रभावशाली कारोबारी थे, बल्कि उन्होंने 'सौम्या मोटर्स' नाम से कार शोरूम की कई शाखाएं भी चलाईं। वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते थे और राजनीतिक क्षेत्र में उनकी खास पहचान थी। उन्होंने 'नर्मदा युवा सेना' की स्थापना भी की थी, जो युवाओं को जोड़ने का एक प्रयास था।
आग लगने की वजह और राहत कार्य
सूत्रों के मुताबिक, आग मुख्यत: किचन से शुरू हुई थी। उस वक्त घर में गार्ड मौजूद थे, लेकिन वह मदद के लिए तुरंत आगे नहीं बढ़ सके। स्थानीय पुलिस ने इस गंभीर हादसे की जांच शुरू कर दी है। फायर ब्रिगेड की टीम भी आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।