नई दिल्ली। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी, दिल्ली (PRSD) ने कल अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) में तेजी से बदलते संचार परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए संस्था के भविष्य के लिए एक रणनीतिक रोडमैप प्रस्तुत किया गया। बैठक में जनसंपर्क और कॉर्पोरेट संचार क्षेत्र के वरिष्ठ पेशेवरों ने भाग लिया। एजीएम के दौरान सोसाइटी ने अपनी सदस्यता में हुई उल्लेखनीय वृद्धि और डिजिटल उपस्थिति के सशक्त होने की जानकारी दी, जो संगठन के निरंतर विकास को दर्शाता है। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन, सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. सर्वेश तिवारी ने की। उनके साथ वाइस चेयरमैन विपिन खर्बंदा, सेक्रेटरी;
जी.एस. बावा, जॉइंट सेक्रेटरी, संचित शर्मा, और ट्रेज़रर रमा विजय, उपस्थित रहे।
रणनीतिक विकास और डिजिटल परिवर्तन
बैठक में यह बताया गया की PRSD ने अपनी दृश्यता और सदस्यों के साथ जुड़ाव बढ़ाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विशेष ध्यान दिया। सोशल मीडिया और वेबसाइट की मजबूत उपस्थिति के माध्यम से पेशेवर समुदाय के साथ संवाद और सहभागिता को और प्रभावी बनाया गया। इस अवसर पर डॉ. सर्वेश तिवारी ने कहा कि सदस्यता में निरंतर वृद्धि और डिजिटल विस्तार केवल आंकड़े नहीं हैं, बल्कि यह एक भरोसेमंद और भविष्य के लिए तैयार पेशेवर समुदाय बनाने की PRSD की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि संस्था अब पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़ते हुए जनसंपर्क को संगठनों की रणनीतिक सफलता का अहम हिस्सा बनाने की दिशा में काम कर रही है।