मोगा; पंजाब के मोगा जिले के कस्बा कोट ईसे खान में आज तड़के एक निजी मैरिज पैलेस में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह पैलेस फिलहाल एक टेंट गोदाम के तौर पर इस्तेमाल हो रहा था। आग की ऊंची लपटें देख आसपास के रिहायशी इलाके में भी दहशत का माहौल बन गया।
तड़के 3 बजे लगी आग
जानकारी के अनुसार, आग लगने की यह घटना सुबह करीब 3:00 बजे हुई। जब लोगों ने मैरिज पैलेस से आग की लपटें और धुएं का गुबार उठता देखा, तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग लगने के कारणों का अभी तक आधिकारिक तौर पर पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को इसकी वजह माना जा रहा है।
जान बचाने में जुटे कर्मचारी
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के काम में जुट गईं। खबर लिखे जाने तक, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग को पूरी तरह से बुझाने और यह सुनिश्चित करने में लगे हुए थे कि इस घटना में कोई जानी नुकसान न हो।