समराला : पंजाब का घुलाल टोल प्लाजा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। आज समराला शहरवासियों की शिकायतों को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक जगतार सिंह दियालपुरा ने स्वयं मौके पर जाकर कुछ समय के लिए टोल प्लाज़ा को फ्री करवा दिया।
विधायक ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ समय से समराला क्षेत्र से संबंधित लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि टोल कर्मी स्थानीय लोगों को टोल पार करते समय परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "आज मैं बिना किसी सिक्योरिटी गार्ड के खुद गाड़ी चलाकर टोल प्लाज़ा पर पहुंचा और जब वहां की स्थिति देखी, तो पाया कि लोगों की शिकायतें पूरी तरह से सही हैं।"
इसके बाद विधायक ने टोल प्लाज़ा प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी कि समराला इलाके से जुड़े लोगों को किसी भी प्रकार से परेशान न किया जाए।