ढाका: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। इस बीच आवामी लीग पार्टी की स्टूडेंट इकाई ने यूनुस सरकार पर बड़ा हमला बोला है। आवामी लीग ने कहा कि यूनुस सरकार जानबूझकर नफरत फैला रही है। हालांकि यूनुस सरकार ने आवामी लीग पार्टी पर बांग्लादेश में प्रतिबंध लगा दिया है। यूनुस सरकार के वक्त हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं। हसीना के सत्ता से बेदखल होने और अब उस्मान हादी की मौत के बाद हिंदुओं पर हमले फिर बढ़ गए हैं। अभी हाल में कट्टरपंथियों ने एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को चौराहे पर जिंदा जला दिया था। भारत-बांग्लादेश तनाव पर अब प्रतिबंधित बांग्लादेश अवामी लीग की छात्र इकाई बांग्लादेश स्टूडेंट्स लीग के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ, वर्तमान अवैध सरकार उसे भारतीय सरकार पर थोपने की कोशिश कर रही है।
वह (मोहम्मद यूनुस) भारत-विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं, ताकि कट्टरपंथी और चरमपंथी समूहों को खुश कर सकें और अपनी घरेलू नाकामियों को छिपा सकें। बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर जिंदा जलाए जाने की घटना पर उन्होंने कहा कि दीपू चंद्र दास का मामला, जिन पर हमला किया गया और उन्हें जिंदा जला दिया गया, अब बांग्लादेश में नया सामान्य बन गया है… अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के इन मामलों में सरकार की भूमिका रही है। इस समय बांग्लादेश में एक तरह का तालिबानीकरण चल रहा है।
हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कर दिया गया है आगाह
नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ हो रहे हमलों पर केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने गहरी चिंता जताई है। मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर हाई कमीशन से लगातार बातचीत कर रही है। इस दौरान उन्होने यह भी कहा कि बांग्लादेश के हालातों को काबू करने को लेकर केंद्र सरकार ने बांग्लादेश को आगाह किया है। कीर्तिवर्धन सिंह ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश में चिंताजनक हालात पर भारत सरकार गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि इसे लेकर सरकार बांग्लादेश में लगातार हाई कमीशन से बातचीत कर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को काबू करने को लेकर बातचीत कर रही हैं।