गगरेट: -उपमंडल गगरेट के चलेट गांव के चार युवक पंजाब के हरियाणा भुगा में हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में काल का शिकार बन गए। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जो विदेश जा रहा था। सभी युवक उसे एयरपोर्ट छोडऩे अमृतसर जा रहे थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद चलेट गांव में मातम का माहौल है। सभी मृतक युवक एक ही मोहल्ले के थे, जबकि दो चचेरे भाई थे। चलेट का अमित कुमार पुत्र सुरिंदर सिंह रोजगार के लिए विदेश जा रहा था। शनिवार को उसकी अमृतसर एयरपोर्ट से फ्लाइट थी। उसे एयरपोर्ट छोडऩे के लिए उसी के मोहल्ले के युवक कार से जा रहे थे।
पंजाब के होशियारपुर जिले के हरियाणा भूगा में दोसडक़ा के समीप जैसे ही कार मैं रोड पर चढ़ी वैसे ही एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गई। बस कार को घसीटते हुए काफी दूर ले गई और कार के परखचे उड़ गए। इस दुर्घटना में सुखविंदर सिंह पुत्र हरनाम सिंह, सुशील कुमार पुत्र देशराज, ब्रिज कुमार पुत्र मोहिंदर कुमार व अरुण कुमार पुत्र गुरपाल सिंह की मौका पर ही मौत हो गई। इस हादसे में विदेश जा रहा अमित कुमार पुत्र सुरिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर दाखिल करवाया गया है। अमित रोजगार के लिए दुबई जा रहा था। एसएसपी होशियारपुर ने बताया कि मृतकों के पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव सिविल अस्पताल भेजे जा रहे हैं।