सुलाह। कांगड़ा जिला का जवान कारगिल में शहीद हो गया है। जानकारी के अनुसार सुलाह विधानसभा क्षेत्र के थुरल निवासी नवीन कुमार इंडियन आर्मी में देश सेवा करते वक्त कारगिल में भूस्खलन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी दुखद मौत हो गई। नवीन कुमार बतौर अग्रिवीर सेना में भर्ती हुए थे और द्रास सेक्टर में तैनात थे। वह जम्मू-कश्मीर राइफल में तैनात थे।
नवीन कुमार (25) पुत्र स्वर्गीय राजमल थुरल पंचायत के गांव हलूं के निवासी थे। ड्यूटी के दौरान 20 मई आधी रात को भूस्खलन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। नवीन कुमार अभी अविवाहित थे। उनकी बहन शिवानी की शादी हो चुकी है। नवीन कुमार के पिता भी 13 जैक राइफल में हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, जिनका पांच वर्ष पहले देहांत हो चुका है। नवीन कुमार की पार्थिव देह गुरुवार को पैतृक गांव में पहुंचेगी।