नई दिल्ली: भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करके लिया है। सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में बने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इसका असर देखने को नहीं मिलेगा और टूर्नामेंट सामान्य रूप से जारी रहेगा। टूर्नामेंट 22 मार्च से खेला जा रहा है। इस सीजन 74 मैच खेले जाने हैं। इनमें से मंगलवार तक 56 मैच खेले जा चुके हैं। अब फाइनल सहित 18 मैच बचे हुए हैं। फाइनल 25 मई को कोलकाता में होना है।