धर्मशाला; इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने अहम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। लीग स्टेज खत्म होने से जल्द ही प्लेऑफ की तस्वीर साफ होने वाली है। सीजन का 58वां मुकाबला गुरुवार 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिहाज से पंजाब और दिल्ली दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। इस मैच को जीतते ही पंजाब जहां प्लेऑफ में क्वालिफाई कर लेगी, तो वहीं दिल्ली जीती तो उसकी उम्मीदें भी बढ़ जाएंगी। ऐसे में दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
मैच पर बारिश का साया
धर्मशाला का मौसम मैच से पहले चिंता का विषय बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को यहां 65 फीसदी तक बारिश की संभावना है। हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है, जिससे खेल में रुकावट आ सकती है। ओवरकास्ट कंडीशन के चलते ह्यूमिडिटी 71 फीसदी तक पहुंच सकती है, जबकि तापमान 16 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हवा की गति लगभग 8 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी, जिससे पिच पर तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है। अगर बारिश मुकाबले के बीच या पहले ही शुरू हो जाती है, तो इससे मैच का परिणाम प्रभावित हो सकता है।
पंजाब किंग्स तैयार
पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने प्रेस वार्ता में कहा कि टीम का हर खिलाड़ी पूरी तरह तैयार है और सभी का मनोबल ऊंचा है। धर्मशाला का माहौल क्रिकेट के लिए अनुकूल है, और हमें विश्वास है कि यह मुकाबला एक बेहतरीन अनुभव होगा।
दिल्ली का जीत पर फोकस
दिल्ली टीम के मुख्य कोच हेमंग बदानी ने कहा कि यह मुकाबला दिल्ली के लिए अहम है, ऐसे में यहां से अब जीत दर्ज करके ही जाना चाहते हैं। दिल्ली की टीम संतुलित है और आत्मविश्वास के साथ इस मुकाबले में उतरकर जीत दर्ज करने के इरादे से खेलेगी।