सिरसा।।(सतीश बंसल) भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट (रजि. 2116) की ओर से शहर के बरनाला रोड पर दर्जनों छायादार, फूलदार व औषधीय पौधे रोपित किए गए व संस्था सदस्यों ने इनकी देखभाल का भी संकल्प लिया। वहीं बरनाला रोड के दुकानदारों ने भी संस्था को आश्वासन दिया कि इन पौधों की वे भी देखभाल करने में सहयोग करेंगे। इस मौके पर श्री बालाजी टेंट के संचालक व समाजसेवी चंद्र मोहन सिंगला ने कहा कि हमें महापुरुषों से प्रेरणा लेकर समाज के हित में कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर संस्था के उप प्रधान डा. सुमित सैनी में बताया कि बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट 2116 पिछले कई वर्षों से समाज हित के कार्य कर रहा है, जैसे कि जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी बांटना, सर्दियों में स्वेटर बांटना, गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी के सकोरे लगाना, नशे के प्रति लोगों को जागरूक करना। उन्होंने बताया कि अब तक बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट में 2000 से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है। इस अवसर पर संस्था के प्रधान व चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता रविंद्र सैनी, अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी रणजीत टक्कर, सूर्यांश सोलर के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र रावत, डा. सतबीर कंबोज, सुरेंद्र व प्रवीण, पिंटू माली सहित बरनाला रोड के दुकानदार मौजूद थे।