नैनीताल। उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने फार्मा कंपनी में निवेश के नाम पर 1.85 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर रविवार को अल्मोड़ा लाया गया। अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी विपिन चमोली निवासी जुगड़गांव, टिहरी गढ़वाल कि निवासी है और उसे दक्षिण पुरी, अंबेडकर नगर, दक्षिण दिल्ली में फार्मा कंपनी में निवेश के नाम पर आठ लोगों से लगभग 1.85 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।
उन्होंने बताया कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी के खिलाफ पिछले वर्ष 27 अक्टूबर को भतरौजखान निवासी पंकज प्रकाश द्वारा तहरीर दी गई जिसमें आरोप लगाया गया कि आरोपी ने उससे निवेश के नाम पर 88 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने भतरौजखान थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी ने आठ लोगों से 1.85 करोड़ की धोखाधड़ी की है।
आरोपी को पकड़ने के लिए भतरौजखान थाना निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी गई। आरोपी पुलिस टीम से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा। आखिरकार आरोपी को सर्विलांस सेल की सहायता से शनिवार रात को दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया।