मुंबई। ‘बिग बॉस 7’ की विनर रहीं एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में उन्होंने पति जैद दरबार से शादी के वक्त उनसे उम्र के 12 साल अंतर पर होने वाली आलोचना का जिक्र किया। गौहर खान ने बताया कि उनकी शादी जैद दरबार से हुई नहीं थी,लेकिन उसके पहले से ही दोनों के रिश्तों के बारे में मीडिया में लिखा जाने लगा था।
गौहर खान ने कहा कि उनके और जैद के लिए उम्र मैटर नहीं करती थी, लेकिन उन्हें ये कॉन्सेप्ट परेशान करता था। नंबर्स की कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि हमारी इंडस्ट्री में कई कपल्स हैं, जिनमें उम्र का अंतर है। गौहर ने कहा, दुनिया चाहे कुछ भी बोले, जैद और मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।