देहरादूनः उत्तराखंड में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहले चरण का मतदान हुआ। मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला। प्रदेश में शाम 4 बजे तक 55 फीसदी वोटिंग हुई। इस बार महिला मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। वही मदूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा जबकि मतगणना 31 जुलाई को होगी।
4 बजे तक प्रदेश में 55 फीसदी हुआ मतदान
महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर निभाई भागीदारी
अल्मोड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार महिला मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। गांव की सरकार चुनने को सुबह से ही घर-गृहस्थी का कामकाज छोड़ महिलाएं मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में दिखाई दीं। मतदान के शुरुआती घंटों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिलाओं की भागीदारी कहीं अधिक रही।
मतदान करने पहुंचे व्यक्ति की अचानक बिगड़ी तबीयत
केलाखेड़ा : गुरुवार को भीषण गर्मी के बीच ग्रामसभा भजवा नगला के गंगापुर बूथ पर मतदाता जगपाल पुत्र तरसेम सिंह का मतदान के लिए लाइन में लगने के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया जिसके चलते वह लाइन से हटकर बराबर में लगे पेड़ की छांव में लेट गया।
2 बजे तक प्रदेश में 41.87 फीसदी हुआ मतदान
चमोली में डीएम संदीप तिवारी और एसपी सर्वेश पंवार ने किया बूथों का निरीक्षण, कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं
रुद्रप्रयाग में दोपहर 2:00 बजे तक 44.76% हुआ मतदान
चकराता ब्लॉक में 12:00 तक 42% हुई वोटिंग
कोटद्वार में युवाओं में दिखा भारी उत्साह, वोट डालकर खुशी की प्रकट
टिहरी में 10 बजे तक 10.66 प्रतिशत हुआ मतदान
पंचायत चुनाव में प्रथम चरण में टिहरी जिले के इन पांच ब्लॉकों में सुबह 10 बजे तक 10.66 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
पांच ब्लॉकों में सुबह 10 बजे तक का मतदान
जौनपुर में 11.89 %
धौलधार में 12.58 %
जाखणीधार में 9.56 %
भिलंगना में 9.81 %
प्रतापनगर में 10.34 %
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में गुरुवार को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई, जिला उधमसिंह नगर में बूथ न0 3 पर लाइन में लगकर मतदान किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी माताजी श्रीमती बिशना देवी ने भी मतदान किया।
मुख्यमंत्री ने सभी ग्रामीण मतदाताओं से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उत्साह पूर्वक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य में पंचायतों को मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
उत्तराखंड के सीएम धामी अपने गांव खटीमा पहुंचे है। जहां उन्होंने नगला तराई में अपने मतदान का प्रयोग किया।
अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण में जिले के छह विकास खंडों भैंसियाछाना, धौलादेवी, लमगड़ा, सोमेश्वर, ताड़ीखेत और चौखुटिया के 649 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है।
इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के कुल 4128 पदों में से 1956 पदों पर मतदान है। इनमें से ग्राम प्रधान की 580 सीटों पर 1234 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 211 सीटों पर 608 उम्मीदवार और जिला पंचायत सदस्य की 23 सीटों पर 45 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने 1345 सुरक्षा कर्मियों को जिलेभर में तैनात किया है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिले में 9 इंस्पेक्टर, 62 उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक, 161 हेड कांस्टेबल और 191 कांस्टेबल को ड्यूटी पर लगाया गया है। सहयोगी बलों में 350 होमगार्ड, 140 पीआरडी जवान, 126 वन विभाग के कर्मचारी और 300 ग्राम चौकीदारों को भी मतदान ड्यूटी पर लगाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के 6,000 से अधिक पदों के लिए कुल 17,829 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से पंचायत चुनावों में मतदान करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि पंचायत ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं। धामी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता और सहभागिता पर निर्भर करती है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है।
उन्होंने राज्य के मतदाताओं, विशेषकर युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।