पटना; बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बेटा होने पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने बधाई दी है। आरजेडी और लालू परिवार से निकाले जाने के बाद पहली बार भतीजे के जन्म से तेज प्रताप की चुप्पी टूटी है। मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
बता दें कि दो दिन पहले ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित करने के साथ ही उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया था। इसके बाद से तेज प्रताप खामोश थे। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया। तेजस्वी दोबारा पिता बने हैं।