मुंबई – सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने मार्च 2025 में समाप्त चौथी तिमाही में 4567 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 3010 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 51.7 प्रतिशत अधिक है। बैंक ने आज शेयर बाजार दी जानकारी में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 10757 करोड़ रुपये रही है जबकि मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में यह आय 10363 करोड़ रुपये रही थी। बैंक ने कहा कि मार्च 2025 में समाप्त वित्त वर्ष में उसका शुद्ध लाभ 16630 करोड़ रुपये रहा है जो वित्त वर्ष 2023-24 के 8244.6 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 101.7 प्रतिशत अधिक है।
इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 6.7 प्रतिशत बढ़कर 42782 करोड़ रुपये रही है। बैंक का सकल एनपीए मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में 1.78 प्रतिशत सुधरकर 3.95 प्रतिशत पर रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5.78 प्रतिशत रहा था। इस दौरान शुद्ध एनपीए 0.40 प्रतिशत पर रहा जो मार्च 2024 के 0.73 प्रतिशत शुद्ध एनपीए की तुलना में 33 आधार अंक सुधरा है।