पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान की फौज बिना उकसावे के जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र में गोलीबारी कर रही है।
चार-पांच मई की रात पाकिस्तान की सेना ने फिर की ऐसी हरकत
भारतीय सेना के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, चार-पांच मई की रात पाकिस्तान की सेना ने फिर ऐसी हरकत की।
भारतीय सेना ने तुरंत दिया जवाब
शीर्ष सैन्य अधिकारी ने बताया कि रात को पाकिस्तान सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। पाकिस्तान की सेना की इस हरकत का भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया।
रक्षा मंत्री ने भारत के शत्रुओं को दी चेतावनी
इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के शत्रुओं को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि देश के ऊपर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि वह आश्वस्त करना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा।
पीएम मोदी दुश्मनों को उसी भाषा में देंगे जवाब
रक्षा मंत्री के मुताबिक देश के लोग जो चाहते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि देश के रक्षा मंत्री के रूप में मेरा यह दायित्व है कि अपनी सेना के साथ मिलकर देश की सीमाओं की रक्षा करूं। साथ ही मेरा यह भी दायित्व है कि देश की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को जवाब दिया जाए।
उन्होंने कहा, “आप सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी कार्यशैली से भलीभांति परिचित हैं। उनकी दृढ़ता से भी भलीभांति परिचित हैं। जोखिम उठाने का भाव उन्होंने सीखा है, उससे भी आप परिचित हैं।”
आतंकियों पर कसा शिकंजा
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था। इस आतंकवादी हमले में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर शिकंजा कसा हुआ है। आतंकवादी हमले के बाद पूरी स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुखों, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है। इस दौरान सरकार ने सेना को स्थिति से निपटने के लिए खुली छूट देने का निर्णय किया है।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों पर शिकंजा कस दिया है। इससे परेशान पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।