होशियारपुर: आज सुबह दसूहा मेन रोड पर अड्डा दोसड़का के पास एक प्राइवेट बस और कार के बीच ज़ोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घायल व्यक्ति को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।