देश के करीब 50 लाख सरकारी कर्मियों (Government Employees) और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स (Pensioners) को 8वें वेतन आयोग का इंतजार है। दरअसल, केंद्र सरकार ने इसी साल 16 जनवरी को आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी थी। इससे लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि 8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? इसे 1 जनवरी 2026 मे लागू किया जाएगा या और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं, इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? 8th Pay Commission
दरअसल, 7वें वेतन आयोग का 10 साल का कार्यकाल आगामी 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा, लेकिन अब तक सरकार ने नई सिफारिशों की तारीख पर कोई साफ संकेत नहीं दिया है। पहले कहा जा रहा था सरकार 1 जनवरी, 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू (8th pay commission) कर सकती है। लेकिन कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि 8वां वेतन आयोग लागू करने में कुछ देरी हो सकती है। वहीं, जब 8वें वेतन आयोग के लागू करने को लेकर शीतकालीन सत्र के दौरान सवाल उठाया गया तो इस पर जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि लागू करने की तारीख सरकार उचित समय पर तय करेगी। हम स्वीकार की गई सिफारिशों को लागू करने के लिए उचित फंड का इंतजाम करेंगे। इस बयान से यह सपष्ट हो गया कि एरियर 1 जनवरी 2026 से देने पर अभी सहमति नहीं बनी है।
सरकारी कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी?
गौरतलब है कि वर्तमान में कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत वेतन दिया जा रहा है, जो 2016 में लागू हुआ था। सातवां वेतन आयोग आगामी 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा। वहीं, विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि अगर 8वां वेतन आयोग लागू होने में देरी होती है तो सरकार सभी कर्मचारियों को देरी की अवधि के बराबर एरियर यानि पूरे बकाए का भुगतान करेगी। 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद किस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी, यह पूरी तरह से फिटमेंट फैक्टर और महंगाई भत्ते पर निर्भर करता है। विशेषज्ञों का मानना है कि 8 वें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर को 2.28 से 2.86 के बीच रखा जा सकता है।