नई दिल्ली ; देशभर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार बड़ी योजना पर काम कर रही है। सरकार का लक्ष्य गांव-गांव तक ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंचाना है। इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी दी है। मंगलवार को उन्होंने बताया कि सरकार देश के हरेक गांव तक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड पहुंचाने के लिए लगभग 33,744 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रही है। सरकार का लक्ष्य देश के हरेक इलाके में 100 फीसदी इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाना है। माना गया है कि इससे लोगों को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के सभी गांवों को फास्ट इंटरनेट से जोडऩे के लिए बड़ा निवेश किया जाएगा। इससे टेलिकॉम सेवाएं बेहतर होंगी।
सरकार हर गांव में 100 फीसदी इंटरनेट कनेक्टिविटी चाहती है। वह भारत टेलिकॉम 2025 कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम दूरसंचार विभाग और टेलिकॉम इक्विपमेंट एंड सर्विसेज एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल की ओर से आयोजित किया गया था। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 22 महीनों में 99 फीसदी गांवों तक 5जी इंटरनेट पहुंचा दिया है। उन्होंने बताया कि टेलिकॉम कंपनियों ने 21 महीनों में 50 अरब डालर का निवेश करके यह काम पूरा किया है। देशभर में चार लाख 70 हजार से ज्यादा टावर लगाए गए हैं, ताकि लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिले। सरकार अब हरेक गांव तक ब्रॉडबैंड इंटरनेट को पहुंचाना चाहती है। देश को डिजिटल पावर बनाने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है।