शिवपुरी; देश का सातवां भारतीय डाक विभाग का प्रशिक्षण केंद्र शिवपुरी में स्थापित किया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार दोपहर शिवपुरी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इंडिया पोस्ट के छह प्रशिक्षण केंद्र बड़े शहरों में संचालित हैं, जबकि शिवपुरी में बनने वाला यह पहला प्रशिक्षण केंद्र होगा, जो किसी छोटे शहर में स्थापित किया जा रहा है। इस केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय डाक विभाग के हजारों कर्मचारी तैयार होंगे।
श्री सिंधिया ने बताया कि शिवपुरी जिले के पहले बड़े उद्योग जैकेट उद्योग का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है, जिसकी लागत 500 करोड़ रुपए से अधिक है। इस उद्योग से जैकेट निर्माण कार्य में 500 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ 20 जनवरी को किया जाएगा। बदरवास कस्बे में अदानी ग्रुप द्वारा स्थापित यह जैकेट उद्योग जिले के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि बदरवास की जैकेट देशभर में प्रसिद्ध हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई जॉब गारंटी योजना में बड़े सुधार किए गए हैं, जिसके तहत अब 125 दिन के रोजगार की गारंटी और 15 दिन में भुगतान की व्यवस्था की गई है। इस योजना में डिजिटलाइजेशन के माध्यम से निरीक्षण और नियंत्रण भी सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में भारत सरकार के संबंधित विभागों के सहयोग से दिव्यांगजनों के लिए सभी सुविधाओं से युक्त बड़े शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें उनकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे।
श्री सिंधिया ने कहा कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य मिशन और एक समाजसेवी संस्था के तत्वावधान में आगामी मार्च माह में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में अब तक का सबसे विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे, जिससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र की सिंचाई परियोजना का बांध बनकर तैयार हो चुका है, वहीं पोहरी क्षेत्र में सनघटा बांध के निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। इन परियोजनाओं से जिले में सिंचाई सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
उल्लेखनीय है कि श्री सिंधिया 8 से 11 जनवरी तक अपने संसदीय क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और शिवपुरी शहर सहित कोलारस व बदरवास क्षेत्र में पांच आधुनिक उप डाकघरों का लोकार्पण किया। दोपहर बाद वे शिवपुरी से ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।