प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन आज रविवार को गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर में मनाए जा रहे ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के तहत शौर्य यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने रविवार को कहा कि सोमनाथ मंदिर शाश्वत दिव्यता का प्रतीक है और पीढ़ियों को मार्गदर्शन देता रहता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शनिवार के कार्यक्रमों की कुछ झलकियों शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “सोमनाथ शाश्वत दिव्यता का प्रतीक है। इसकी पवित्र उपस्थिति पीढ़ियों से लोगों का मार्गदर्शन करती आ रही है। शनिवार के कार्यक्रमों की कुछ झलकियां यहां शेयर की हैं, जिनमें ओंकार मंत्र का जाप और ड्रोन शो शामिल है।”
आपको बता दें, अपने गुजरात दौरे के पहले दिन शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ पहुंचे थे। आज रविवार को सोमनाथ में शंख सर्कल से शुरू होने वाली ‘शौर्य यात्रा’ में हिस्सा लेंगे। इस शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों का एक प्रतीकात्मक मार्च होगा, जो वीरता और बलिदान का प्रतिनिधित्व करेगा। इसके बाद वह सुबह लगभग 10:15 बजे सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। लगभग 11 बजे, वह सोमनाथ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और उसे संबोधित करेंगे।
दोपहर करीब 2 बजे, प्रधानमंत्री मोदी राजकोट के मारवाड़ी विश्वविद्यालय में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर जनसभा को संबोधित भी करेंगे। राजकोट से प्रधानमंत्री अहमदाबाद जाएंगे। शाम करीब 5:15 बजे महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन पर, प्रधानमंत्री अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण के सेक्टर 10ए से महात्मा मंदिर तक के शेष हिस्से का उद्घाटन करेंगे।