नई दिल्ली; जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सरकार ने सिंधु जल संधि रद्द करने का ऐलान कर दिया था। अब इस फैसले को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने जम्मू के रामबन में बने बगलिहार बांध से चिनाब का पानी रोक दिया है। वहीं कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की योजना बनाई जा रही है। जम्मू के रामबन में स्थित बगलिहार बांध और उत्तरी कश्मीर में स्थित किशनगंगा बांध इन नदियों पर भारत को पाकिस्तान से बेहतर स्थिति में रखते हैं। भारत सरकार इन बांधों के जरिए विद्युत उत्पादन करती है और इसके साथ ही यही बांध भारत को इन नदियों में पानी रोकने और छोडऩे की क्षमता प्रदान करते हैं। उधर एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास सात लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, पीएम और एयरचीफ मार्शल के बीच पहलगाम हमले को लेकर बातचीत हुई। वहीं रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भारत को न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी है। इसी बीच पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन एलओसी पर सीजफायर तोड़ा है।
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा है। रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यहां कहा कि तीन-चार मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के समीपवर्ती इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि Þभारतीय सेना ने त्वरित एवं उचित जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के 17 अप्रैल को हिंदू-मुस्लिम को लेकर दिए भडक़ाऊ बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हमने 1947 में तय किया था कि हम भारत नहीं छोड़ेंगे, हमने (मोहम्मद अली) जिन्ना का पैगाम ठुकरा दिया था। भारत हमारी सरजमीं थी, है और इंशाअल्लाह हमेशा रहेगी। पाकिस्तान में जो लोग बकवास कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि तुम इस्लाम को नहीं जानते, तुम उसकी तालीम से महरूम हो। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल खान मरवत ने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ता है तो वह इंग्लैंड भाग जाएंगे। दरअसल अफजल पत्रकार के सवालों का जवाब दे रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि अगर भारत के साथ युद्ध होता है तो क्या वह बंदूक लेकर सीमा पर जाएंगे, तो मरवत ने कहा कि अगर भारत के साथ युद्ध होता है तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद अध्यक्ष अरशद मदनी बोले, पानी रोककर कहां ले जाओगे
भारत की तरफ से सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा कि अगर कोई पानी रोकना चाहता है तो रोक ले। ये नदियां हजारों सालों से बह रही हैं, आप इनके पानी को कहां ले जाओगे? ये इतना आसान नहीं है। मेरा मानना है कि देश में नफरत नहीं, बल्कि मोहब्बत का कानून होना चाहिए। मैं एक मुसलमान हूं और इसी देश में अपनी जिंदगी गुजार रहा हूं और मैं जानता हूं कि जो बातें यहां फैलाई जा रही हैं, वे देश के लिए मुनासिब नहीं हैं।
इमरान खान-बिलावल भुट्टो के एक्स अकाउंट ब्लॉक
पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का एक्स अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। इनके साथ-साथ पाकिस्तान के फेमस सेलेब्रिटिज फवाद खान, सिंगर अतिफ असलम, ‘सनम तेरी कसम’ फेम मावरा होकेन और मशहूर सूफी गायिका आबिदा परवीन के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। इससे पहले माहिरा खान, हानिया आमिर, सनम सईद, अली जफर सहित 13 फिल्मी हस्तियों के अकाउंट बंद किए गए थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भी भारत में अवरुद्ध कर दिया गया है। भारत ने सरकार ने कार्रवाई करते हुए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी रोक लगा दी है, जिन पर भारत-विरोधी और भडक़ाऊ कंटेंट फैलाने का आरोप है।