चंडीगढ़: आतंकवाद के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। इसको लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा बयान सामने आया है।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा है कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। हमें अपनी भारतीय सेना और अपने बहादुर सैनिकों पर गर्व है। 140 करोड़ देशवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। पंजाब के लोग सैनिकों के साहस और धैर्य के लिए देश की सेना के साथ खड़े हैं। जय हिंद, जय भारत।