पहलगाम। गुरुवार से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई। इसके साथ ही गुरुवार सुबह बाबा अमरनाथ की पहली आरती की गई। वहीं, पहला जत्था बालटाल और नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप से रवाना अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ। इस दौरान श्रद्धालु हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे लगाते रहे। 38 दिन तक चलने वाली यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रूटों से की जा रही है।
यात्रा का समापन नौ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा। पिछले साल यात्रा 52 दिन चली थी और पांच लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे। इस साल अब तक करीब चार लाख तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। तुरंत रजिस्ट्रेशन के लिए जम्मू में सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा में सेंटर खोले गए हैं। ये सेंटर रोज दो-दो हजार श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।