पंजाब के जालंधर जिले में शुक्रवार एक बड़ा हादसा हो गया। आदमपुर के पास HP गैस से भरा एक टैंकर अचानक पलट गया। टैंकर से लगातार गैस लीक होती रही लेकिन न तो कंपनी का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही ड्राइवर। वह हादसे के बाद से ही फरार है।
1 बजे पलटा टैंकर, सुबह 7 बजे तक लीक होती रही गैस
हादसा रात करीब 1 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि टैंकर की रफ्तार तेज थी और मोड़ पर बैलेंस बिगड़ने से पलट गया। इसके बाद टैंकर से लगातार गैस का रिसाव शुरू हो गया। सुबह करीब 7 बजे तक सिलेंडर से गैस निकलती रही।
इलाके में मची अफरा-तफरी, लोगों ने खुद किया कंट्रोल का प्रयास
गैस की तीखी गंध से आस-पास के लोग घबरा गए। कई लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। हालांकि, काफी देर तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। लोगों ने ही पानी डालकर रिसाव को काबू में करने की कोशिश की।
फायर ब्रिगेड ने कई घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया
इलाके के निवासियों ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर गैस की समस्या को रोकने की कोशिशें कीं। गैस लीकेज के कारण किसी बड़े हादसे को टालने के लिए इलाके के सभी स्कूल, रेलवे लाइनों और बिजली आपूर्ति को भी बंद कर दिया गया। बठिंडा से एक और टैंकर मंगवाकर उसमें गैस को शिफ्ट करने के बाद ही सभी सेवाएं बहाल की जाएंगी।
अब तक ड्राइवर का सुराग नहीं, पुलिस तलाश में जुटी
टैंकर का ड्राइवर हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। HP गैस कंपनी से भी जवाबतलबी की गई है कि इतनी बड़ी चूक आखिर कैसे हुई।
गनीमत: बड़ा धमाका नहीं हुआ वरना तबाही तय थी
गैस की मात्रा और रिसाव की रफ्तार देखकर विशेषज्ञों ने बताया कि अगर कोई चिंगारी या आग लग जाती तो बड़ा धमाका हो सकता था। सौभाग्य से समय रहते रिसाव पर काबू पा लिया गया।