चंडीगढ़: पंजाब की राजनीति से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आम आदमी पार्टी की महिला विधायक अनमोल गगन मान ने शनिवार को न सिर्फ MLA पद से इस्तीफा दे दिया, बल्कि पूरी तरह से सियासत छोड़ने का ऐलान भी कर दिया।
इस फैसले की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, "दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। मेरा विधायक पद से दिया गया इस्तीफा स्पीकर साहब से स्वीकार करने की विनती है। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।"
भावुक विदाई, सियासत में अचानक ब्रेक
अनमोल गगन मान का यह फैसला अचानक आया है। वे आम आदमी पार्टी की तेज़तर्रार चेहरों में से एक मानी जाती थीं। उनकी गिनती मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबी नेताओं में होती थी। ऐसे में उनके राजनीति से अलग होने को लेकर पार्टी और सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।