Monday, May 20, 2024

हिमाचल

Chunav : नामांकन आज से, 14 मई लास्ट डेट

07 मई, 2024 12:09 PM

शिमला: मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा है कि मंगलवार सात मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच दाखिल किया जा सकता है। कोई भी उम्मीदवार नामांकन पत्रों के एक से अधिक सेट दाखिल कर सकता है, पर चार से अधिक नहीं। मनीष गर्ग सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए गजट अधिसूचना सात मई को अधिसूचित की जाएगी और नामांकन इसी दिन सुबह 11 बजे से शुरू होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई होगी। नामांकन की जांच 15 मई को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 17 मई होगी। उन्होंने आवश्यक सेवाओं पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान करने तथा मतपत्रों के आदान-प्रदान के लिए शिमला में राज्य समाशोधन केंद्र स्थापित करने पर जानकारी दी।

80 फीसदी वोटिंग का लक्ष्य

प्रदेश में 56 लाख 22 हजार मतदाता पंजीकृत हैं। निर्वाचन विभाग ने इनमें से 80 फीसदी को मतदान केंद्र तक लाने का लक्ष्य तय किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अनुपस्थित मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी, नरेश वर्मा, कांग्रेस पार्टी के मेहता, भाजपा के शुभम सिंह गुलेरिया, सीपीआई (एम) के सुनील वशिष्ठ और बसपा के अनिल कपूर सहित चुनाव विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Have something to say? Post your comment