पंजाब के खरड़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान ने राजनीति से किनारा करते हुए अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है, और अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां को भेज दिया है।
इस संबंध में अनमोल गगन मान ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "मन भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला लिया है। मेरा MLA पद से दिया गया इस्तीफा स्पीकर साहब से स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं।"
उनके इस फैसले के बाद कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा ने अनमोल गगन मान से सवाल किया, "मुझे पता है आप सच्चे दिल की हैं और झूठे वादों का बोझ आपसे नहीं उठाया गया, ऐसा मुझे लगता है। वैसे भी AAP पंजाब को दूसरी पार्टियों के नेता ज्यादा पसंद हैं, सेवक कम! क्या आप इससे सहमत हैं, अनमोल गगन जी?"