भारत ने पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का जवाब कुछ इस अंदाज में दिया कि पाकिस्तान और पीओके की धरती पर अभी भी दहशत में है। आधी रात भारतीय वायुसेना ने राफेल जेट्स के जरिए पाकिस्तान और कब्जे वाले कश्मीर पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक स्ट्राइक की। इस हमले में स्कैल्प-ईजी मिसाइल और हैमर बम का इस्तेमाल हुआ। ऑपरेशन की टाइमिंग, सटीकता और तकनीक ऐसी थी कि दुश्मन को भनक तक नहीं लगी। स्कैल्प-ईजी (स्टॉर्म शैडो) एक लंबी दूरी की एयर-लांच क्रूज मिसाइल है। इसे मूल रूप से फ्रांस और ब्रिटेन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है और भारत ने इसे राफेल लड़ाकू विमानों के साथ खरीदा है। वही भारत के वरिष्ठ अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है। अधिकारियों ने इन देशों को बताया है कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ सटीक हमले किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, जिन देशों से भारत ने बात की है, उनमें अमरीका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और रूस शामिल हैं। सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले का ऑपरेशन सिंदूर के जरिए करारा जवाब दिए जाने के बाद गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को ‘एक्स’ पर बताया कि बैठक आठ मई को यहां संसद भवन परिसर में होगी। श्री रिजिजू ने कहा कि सरकार ने आठ मई को सुबह 11 बजे यहां संसद परिसर के पुस्तकालय भवन के समिति कक्ष में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात कर उन्हें भारतीय सेनाओं द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रपति भवन सचिवालय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन ङ्क्षसदूर के बारे में जानकारी दी।
मुनीर का मुंह लटका, शहबाज के होश उड़े
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला पूरा कर लिया है। ऑपरेशन सिंदूर से पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खुल गई है। पाकिस्तान से जो तस्वीरें आ रही हैं, उनसे साफ है कि भारत ने अपना काम बखूबी और जोरदार तरीके से किया है। इस्लामाबाद में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग में इस बात के पक्के सबूत भी मिल गए हैं। इस मीटिंग में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के होश उड़े हुए थे। साथ ही के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का चेहरा भी देखने लायक था। इसके अलावा मीटिंग में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर भी मौजूद रहे, जिनका गला सूखा हुआ और मुंह लटका हुआ था। मुनीर को ही पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और पाकिस्तान में ही उनके खिलाफ आवाज बुलंद हो रही है।
आतंकियों की मौत पर पाकिस्तानी सेना का मातम, जनाजे में उमड़े फौजी
भारत ने हमला भले ही पाकिस्तान में आतंकवादियों पर किया हो, लेकिन मातम पड़ोसी मुल्क की सेना मना रही है। भारत के खिलाफ आतंकवादियों का इस्तेमाल करता रहा पाकिस्तान बुधवार को एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हो गया। पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों के जनाजों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस और आईएसआई के अफसर भी मातम मनाते नजर आए। इस दौरान भारत के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत देर रात मिसाइलों की बारिश कर दी।