प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को एनडीए सांसदों के साथ एक विशेष डिनर मीटिंग करने वाले हैं। इस बैठक को आगामी सत्र की रणनीति, समन्वय और संगठनात्मक मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री सांसदों के साथ नीतिगत प्राथमिकताओं और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत बातचीत करेंगे।