नई दिल्ली: Gold Price: पीली धातु ने कमाल कर दिया है और आम आदमी से बेहद दूर हो गई है। सोने की कीमतें फुल स्पीड से दौड़ रही हैं। रफ्तार इतनी तेज है कि आम आदमी इसके अब सपने भी नहीं ले सकता। Gold Price अमरीकी शेयर बाजार में मचे हाहाकार के बीच मंगलवार को सोने के दाम 1 लाख रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए हैं। यानी अब मेकिंग चार्जेस और जीएसटी को मिलाकर आपको सोना एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से मिलेगा। सप्ताहांत सोना एवं चांदी में उछाल दर्ज की गई थी।
Gold Price:
सप्ताहांत सोना 3100 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 400 रुपए बढक़र बिकी थी। पिछले शनिवार के दिन सोना 95, 700 रुपए प्रति दस ग्राम बिका और चांदी 97, 200 रुपए प्रतिकिलो ग्राम बिकी। अब मंगलवार को ताजा दामों की बात करें, तो 99,000 से ज्यादा प्रति दस ग्राम सोने के भाव रहे। यानी कि मेकिंग जार्च और जीएसटी को मिला दें तो सोने के दाम एक लाख के पार पहुंच गए हैं। ज्वेलर्स का मानना है कि यह दाम एक लाख 25 हजार तक जा सकते हैं। पिछले छह दिनों की बात करें, तो सोने के दामों में छह हजार की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन हर दिन सोने और चांदी के भाव जारी करती है। इनके द्वारा जारी रेट पूरे देश भर में एक जैसे होते हैं।