चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फतेहगढ़ साहिब में शहीदी सभा को लेकर बड़े ऐलान किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार शहीदी सभा के लिए खास इंतज़ाम कर रही है। शहीदी सभा में लाखों श्रद्धालु आते हैं। इसे देखते हुए सभा के इलाके में 6 डिस्पेंसरी और 20 आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे, जहां हर तरह की दवाइयां और इलाज मिलेगा। इसके अलावा लोगों के लिए 200 शटल बसें भी फ्री चलाई जाएंगी और 100 से ज़्यादा ई-रिक्शा फ्री चलेंगे। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सफाई के लिए आसपास के जिलों से स्वीपिंग मशीनें मंगवाई गई हैं और वॉलंटियर्स को खास निर्देश दिए गए हैं कि वे सफाई का काम करेंगे।
सफाई का काम रात में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शहीदी सभा में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, इसलिए मोबाइल कंपनियों को कनेक्टिविटी के लिए कुछ समय के लिए मोबाइल टावर लगाने को कहा गया है। पुलिस की तरफ से एक अलग कंट्रोल रूम नंबर 01763-232838 बनाया गया है। इस नंबर पर हर तरह की मदद दी जाएगी। इसके साथ ही 300 C.C.T.V. कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 60 एंबुलेंस हर समय वहां मौजूद रहेंगी। पार्किंग के लिए 5 बड़ी और 16 छोटी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री मान ने पंजाबियों से अपील की कि शहीदी सभा के दिनों में किसी भी तरह का खुशी का प्रोग्राम न किया जाए।
राणा बलाचौरिया मर्डर केस पर बोले मुख्यमंत्री मान
मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। वह इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। वह किसी को भी कानून-व्यवस्था अपने हाथ में नहीं लेने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गैंगस्टर यह न सोचें कि लूटपाट या गोलियां चलाकर आप अपनी मां की गोद में सो जाएंगे, आपको जवाब जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग शांतिप्रिय हैं लेकिन अगर कोई शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।