लुधियाना लुधियाना में रविवार देर रात भयानक हादसा हुआ है। यहां मोगा रोड पर स्थित परदेसी ढाबा के पास एक सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार थार और स्विफ्ट डिजायर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें भाई बहन की मौके पर मौत हो गई जबकि, थार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। इनका परिवार छोटी बहन को लोहड़ी देकर लौट रहा था। टक्कर लगने से कार के एयरबैग खुल गए थे, इसके बाद भी उनकी जान नहीं बच पाई।
जानकारी के अनुसार, इंद्रजीत सिंह रविवार देर रात मोगा से लुधियाना की ओर जा रहा था। जैसे ही उसकी थार मोगा रोड पर परदेसी ढाबे के पास पहुंची, वाहन अचानक बेकाबू हो गया और सामने से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर से जा टकराया। उनके परिजन को सूचित कर दिया गया है। शवों को सिविल अस्पताल जगराओं में रखवाया गया है। इनके पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया सोमवार को पूरी की जाएगी।